फतेह लाइव, रिपोर्टर
एक माह पूर्व डालसा जमशेदपुर द्वारा संचालित विधिक जागरूकता अभियान के तहत पोटका प्रखंड स्थित खड़ियासाई गांव में डोर टू डोर विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया था. इस अभियान के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने शिकायत की थी कि उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र आज तक नहीं बन पाया है, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. उक्त समस्या के समाधान हेतु डालसा की पीएलवी चयन कुमार मंडल ने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया शुरू की और उनके सभी आवश्यक कागजात इकट्ठे किए. इसके बाद सीएचसी पोटका के विवेक कुमार पांडे के पास आवेदन फॉर्म जमा किया गया और अब बच्चों के प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए गए.
इसे भी पढ़ें : MIT Jamshedpur : MIT जमशेदपुर के छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 में रचा इतिहास
बच्चों को मिलें प्रमाण पत्र, खुशियाँ हुईं दोगुनी
आज खड़ियासाई गांव के चार बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें रीनू सरदार, साहिल सरदार, अनुश्री सरदार और लतिका सरदार शामिल हैं. डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल और छाकु माझी ने बच्चों के घर जाकर उनके माता-पिता के हाथों में प्रमाण पत्र सौंपे. बच्चों के माता-पिता इस मदद से बहुत खुश नजर आए और उन्होंने डालसा एवं सीएचसी प्रभारी रजनी महाकुड़ का आभार व्यक्त किया. बच्चों के कागजात इकट्ठा करने में पूर्व पीएसएस देवती सरदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने इस कार्य को आसान बनाने में मदद की.