फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था साहित्य सागर का नवम् आयोजन श्री मुनि आश्रम, झुंझुनूं, राजस्थान में सम्पन्न हुआ. इस आयोजन में देश-विदेश के कवि एवं कवियत्री शामिल हुए. जिसमें जमशेदपुर झारखंड के युवा कवि गौरव “हिन्दुस्तानी” एवं युवा कवियत्री नयना सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जहां दोनों युवा कवि-कवियत्री को “वीर शेखावटी साहित्य सम्मान” से सम्मानित किया गया. शायर गौरव “हिन्दुस्तानी” ने अपनी ग़ज़ल में छोटी जगह पर जन्म लेते शायर की बात कही, वहीं कवियत्री नयना सिंह ने स्त्री वेदना पर अपनी रचना की प्रस्तुति की. इस साहित्यिक आयोजन में कुल 11 साहित्यिक पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ, जिसमें 7 एकल और 4 साझा संग्रह थी. कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के पूजन के साथ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य सागर के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ऋषि अग्रवाल ने की.
इसे भी पढ़ें : Musabani : बेनाशोल में रक्तदान शिविर 16 फरवरी को
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपनिर्देशक डॉ सम्पत बारूपाल, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा ‘राही’, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लियाकत अली खान ‘भावुक’ एवं गीतकार बीएल सावन की उपस्थिति रही. सभी अतिथियों का स्वागत माला, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया. आयोजन में मंच संचालन स्वर्णलता छेनिया द्वारा किया गया. कवियों एवं कवियत्रियों ने अपनी मनोहर रचनाओं से श्रोताओं को वशीभूत करने का कार्य किया.