• संगठनों ने सरकार से अपनी मांगों का समर्थन करने का किया आह्वान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

UFBU के आह्वान पर आगामी 24 और 25 मार्च को दो दिनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर 21 मार्च 2025 को संध्या 5.15 बजे भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक पोस्टल पार्क बिष्टुपुर से रैली एवं धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में UFBU जमशेदपुर के सभी घटक दलों के नेतृत्व एवं कामरेड हिस्सा लेंगे. इस हड़ताल के मुद्दों की जानकारी सर्कुलर के माध्यम से पहले ही दी जा चुकी है, जो कि काफी संवेदनशील हैं. श्रमिक संगठनों का कहना है कि सरकार ने उनकी पुरानी मांगों को नजरअंदाज किया है, और अब उन्हें कठोर निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें Seraikela : पुलिस ने विशेष अभियान में 13 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 121 का किया सत्यापन

21 मार्च को 11.30 बजे दिल्ली में चीफ लेबर कमिश्नर, आई बी ए और डी एफ एस के बीच अंतिम दौर की बातचीत होगी. यदि यह वार्ता असफल होती है, तो हड़ताल निश्चित है और इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी. श्रमिक संगठनों ने बार-बार सरकार से अपनी जायज़ मांगों को लेकर बात की है, लेकिन सरकार की मंशा हमेशा टालने वाली रही है. अब सभी कामरेडों से आग्रह किया गया है कि वे UFBU के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version