• 185 पुलिसकर्मियों ने रातभर चलाया अभियान, अपराधियों पर कड़ी निगरानी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सरायकेला खरसावाँ जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में 27 टीमों की मदद से कुल 185 पुलिसकर्मियों ने रातभर विभिन्न वांछित अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ द्वारा आदित्यपुर थाना की टीमों की ब्रीफिंग की गई और अभियान की निगरानी की गई. इस दौरान 13 अपराधियों/वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 121 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया, जो विभिन्न गंभीर मामलों में आरोपित थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : शिक्षा एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा

अभियान में गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं, जैसे कि आर्म्स एक्ट, हत्या, उत्पाद अधिनियम, संपत्तिमूलक कांड और नक्सल कांडों के अंतर्गत अभियुक्त शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों में शाहीद आलम, कन्हैया कुमार, जियारुल हक उर्फ गोलु, सुरज कोतवाल, सज्जाद अली और जावेद अंसारी जैसे कुख्यात अपराधी शामिल हैं. इन सभी पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी गतिविधियों और कांडों की जानकारी ली और अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश

यह अभियान पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार निगरानी बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए चलाया गया. पुलिस अधिकारियों ने अभियुक्तों और वारंटियों के सत्यापन को लेकर और अधिक सख्त कदम उठाने की बात की और आगामी दिनों में इस प्रकार के अभियान को जारी रखने की योजना बनाई. इस कार्रवाई से यह संकेत मिलता है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ बिना किसी ढील के सख्त कार्रवाई करने को तत्पर है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version