अध्यक्ष कमलेश दुबे ने बैठक कर टीम के साथ शुरु की तैयारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर रामनवमी पूजा समिति की एक बैठक हनुमान मंदिर के प्रांगण सोमवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष कमलेश दुबे ने आगामी 17 को विजयदशमी और उसके पूर्व होने वाले धार्मिक अनुष्ठान को लेकर विचार विमर्श किया. सारी टीम को उन्होंने निर्देश दिये की इस साल रामनवमी पूजा को इसलिए भी धूम धाम से आयोजित करना है कि अयोध्या में श्री राम लला जी वर्षों बाद विराजमान हुए हैं. इसे लेकर उत्सव की रुपरेखा बनाई गई और सभी को तैयारी में लग जाने की बात कही और सभी को जिम्मेदारी भी दी गई.
बैठक में ये थे उपस्थित
अध्यक्ष कमलेश दुबे, लाइसेंसी हरि नारायण दुबे,
सचिव संजय पांडे, कैशियर मुन्ना पांडेय, बाबू लंका केशव यादव, दीपू तिवारी, विजय चौधरी, कन्हैया पांडेय, छोटू पांडेय, बिट्टू तिवारी, अमित शर्मा अशोक शुक्ला, राजू राव, लालू यादव, विकाश पांडेय, सुमित शर्मा, मनी यादव, अर्पण साहा, रमेश गुप्ता, लक्ष्मण उपाध्याय, अंकित पांडेय, दीपक पांडेय दीपक यादव, गोपाल शर्मा, बब्लू श्रीवास्तव, गोलू चौहान, अमित राव ओमप्रकाश तिवारी, पवन पांडेय, रोहित पांडेय, सागर कुमार, राजू प्रसाद, राहुल लंका, गोलू पांडेय, बसंत उपाध्याय, मोहन पाल, कल्लू पाल, रमेश ठाकुर, मनोज दुबे आदि समस्त कमिटी के लोग उपस्थित थे.