आरोपियों की हो शीघ्र गिरफ्तारी, पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने रांची प्रेस क्लब के महासचिव अमरकांत सिंह व जेजेए के कोषाध्यक्ष संजीत कुमार पर हुए दुर्व्यवहार की निंदा की है. उन्होने कहा कि पुलिस की उपस्थिति में पत्रकारों के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार हुआ बल्कि उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया जिसकी हम घोर निन्दा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Family Matter : सीतारामडेरा – बेवफा पत्नी को पति ने गैर मर्द के साथ पकड़वाया, हंगामे के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर हिरासत में लिया, देखें – Exclusive Video, शनिवार रात 9.00 से 12.30 बजे तक का ड्रामा

उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस को चाहिए कि किसी भी जिले में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में तुरंत संज्ञान लें.पत्रकार को भीड़ का हिस्सा या आम आदमी समझने की भूल सुधारें नहीं तो राज्य में सभी पत्रकार संगठन एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य होंगे.

बताते चलें कि रांची में जेजेए पत्रकार संगठन से जुड़े कोषाध्यक्ष संजीत कुमार दीपक से पार्किंग के विवाद को लेकर दिलीप सिंह व उनके साथियों ने हमला कर दिया जहां बीच बचाव करने पहुंचे रांची प्रेस क्लब के महासचिव अमरकांत सिंह से भी दुर्व्यवहार किया गया.दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह रही कि जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर ही मौजूद थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version