फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड में शराब घोटाले के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे को हिरासत में ले लिया. एसीबी की टीम ने सुबह करीब 11 बजे उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले लिया. हालांकि, एसीबी की ओर से इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार चौबे से एसीबी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. विनय चौबे झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव रहे हैं और उनके कार्यकाल के दौरान शराब घोटाले के आरोप लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रशासनिक बैठकों में विभागीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर पंचायत समिति सदस्यों ने जताई नाराजगी
यह मामला झारखंड में 31 मार्च 2022 को लागू हुई नई उत्पाद नीति से जुड़ा है. आरोप है कि जनवरी 2022 में उत्पाद नीति में बदलाव के लिए झारखंड और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के बीच रायपुर में बैठक हुई थी. इसके बाद, नीति लागू होने के बावजूद छत्तीसगढ़ की एजेंसियां झारखंड में लगातार दो वर्षों तक सक्रिय रही. इस दौरान नकली होलोग्राम और अवैध शराब की आपूर्ति के कारण राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. एसीबी की यह कार्रवाई शराब घोटाले में और बड़े खुलासों का संकेत दे रही है.