Ranchi.

सावधान रहें, कल यानी 19 मार्च से लगातार तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इस दोरान आंधी चलेगी,बारिश और वज्रपात की भी आशंका है.यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 18 मार्च को जारी बुलेटिन में दी है.

तापमान में बदलाव नहीं
मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.इसके बाद अगले दिन इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

19 और 20 मार्च को ये स्थिति
केंद्र के मुताबिक 19 और 20 मार्च को राज्‍य में कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है.कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है.तेज सतही हवा चल सकती है.इसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

21 मार्च की संभावित स्थिति
मौसम केंद्र के मुताबिक 21 मार्च को राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है.कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है.तेज सतही हवाएं चल सकती है.इसकी गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

22 मार्च की स्थिति
केंद्र के अनुसार 22 मार्च को राज्‍य के उत्‍तरी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है. इसका असर गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, लातेहार, रामगढ़, बोकारो, लोहरदगा,रांची में देखने को मिलेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version