फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले अतुल कुमार शनिवार को एडमिशन कराने आइआइटी आइएसएम धनबाद पहुंचे। उनके साथ पिता राजेंद्र कुमार और मामा ललित कुमार भी साथ में थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अतुल का एडमिशन आइआइटी आइएसएम में हुआ है। निर्धारित तिथि खत्म होने और 17500 फीस की व्यवस्था नहीं होने के कारण अतुल का एडमिशन आइएसएम में नहीं हो सका था। इसके बाद अतुल ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। अतुल की फीस भरने में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मदद की है।