• 23 नवंबर तक ख्वाबों की दुनिया में रहे झामुमो – प्रतुल शाहदेव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि 23 नवंबर की शाम जब तक परिणाम नहीं आते तब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा ख्वाबों की दुनिया में रह सकती है. यह कुछ भी दावे कर ले, छाती ठोक ले लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद यह हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी में है. प्रतुल ने कहा यह पहली बार हुआ है कि कोई दल दस्तावेज जारी करके यह बता रहा है कि कितने सीटों पर वह जीत दर्ज करेगी और प्रतिद्वंद्वी कितने सीट पर हारने वाले हैं. प्रतुल ने कहा कि हास्यास्पद बात है कि इस दस्तावेज में जहां भी झामुमो कड़ा मुकाबला दिखा रहे है, वह सभी कांग्रेस के हिस्से वाली सीटें हैं. यानी उन्हें अपने गठबंधन पर ही विश्वास नहीं. भले ही वह कागजों में जीत का बड़ा दावा कर रहे हो. लेकिन हकीकत में झारखंड की जनता ने झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट हेमंत सरकार को पूरी तरीके से खारिज कर दिया है.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur Crime : गोलमुरी व बिरसानगर में फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा, चार गोली बरामद

कागजों पर जीत का दावा कर रहे हैं. जमीनी हकीकत है कि जनता ने पूरी तरीके से गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कोल्हान और संताल परगना प्रमंडल जिसे यह अपना गढ़ मानते थे, वहां भी उनकी करारी हार होने वाली है. एनडीए गठबंधन दो तिहाई बहुमत से जीतेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन अपने इतिहास की सबसे कम सीटों पर सिमट जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version