- आर जी स्ट्रीट और थड़पखना क्षेत्र में साफ-सफाई व फागिंग न होने पर नाराजगी, वार्ड परिसीमन में बदलाव की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रांची सिटीजन फोरम की वार्ड 17 अंतर्गत आर जी स्ट्रीट और थड़पखना में अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि वार्ड 17 के अधिकतर क्षेत्र गुदड़ी कर्बला चौक के आसपास का है, जो छोटा होने के कारण विकास में पीछे छूट रहा है. इस क्षेत्र में नियमित फागिंग नहीं होती है, न ही कचरा उठाने की व्यवस्था सही ढंग से हो रही है. नगर निगम ने यहां एक भी डस्टबिन तक नहीं लगाया है, जिसके कारण लोग अपने कचरे को एक व्यक्ति के घर के सामने फेंक देते हैं. इससे दुर्गंध फैलती है और रहना दूभर हो जाता है. बैठक में निवासियों ने इस क्षेत्र को आगामी परिसीमन में वार्ड 18 में शामिल करने की मांग की, ताकि बेहतर विकास और सुविधाएं मिल सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शराब दुकानों के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
वार्ड परिसीमन में सुधार की जरूरत
बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला के साथ उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव रेणुका तिवारी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल, शाहिद आलम, विवेक कुमार महारथी समेत कई सदस्य उपस्थित थे. वार्ड 7 और वार्ड 5 के संयोजक भी बैठक में शामिल हुए. बैठक का धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव शाहिद आलम ने किया. उपस्थित लोगों ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाने होंगे ताकि वार्ड 17 के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिल सकें.