रांची।

बैंक प्रबंधन द्वारा अवैध तरीके से स्थान्तरण के खिलाफ झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के द्वारा बैंक के रांची शहीद चौक मुख्यालय स्थित परिसर में काला दिवस मना कर ज़ोरदार आक्रोश प्रकट किया। आज अनिश्चितकालीन महाधरना का तीसरा दिन है। 5 दिनों से बिना प्रबंधन मुख्यालय चल रहा है। सारा निर्णय निजी आवास से सीईओ ले रहा है। कर्मियों से किसी प्रकार के संवाद करने प्रयास नहीं किया जा रहा, जिसके कारण किसी प्रकार का बैंक प्रबंधन से वार्ता नहीं हो पा रहा है।

करोड़ो का हो चुका है नुकसान

महाधरना के कारण बैंक को करोड़ो का नुकसान हो रहा है।मुख्यालय में पूरी तरह से काम ठप है। 4 दिनों से मुख्यालय में आला अधिकारी नदारद है।

बैंक लॉगिन आईडी को किया गया बंद

कर्मियों के अवैध स्थान्तरण के बाद जबरन लॉगिन आईडी को बंद कर दिया गया है।जिसके कारण राज्य के 105 शाखाओं पर बुरा असर पर रहा है।ग्रहकों को भी अनेक प्रकार से परेशानी हो रही है।

संघ की प्रबंधन से ये है मांग

1.स्थानांतरण नीति ( ट्रांसफर पॉलिसी) के बिना किसी प्रकार का स्थानांतरण नहीं किया जाए ,जिससे कर्मचारियों के मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े ।अतः बैंक स्थानांतरण नीति स्वीकृत करते हुए ही स्थान्तरण किया जाए।

2.बैंक में कर्मचारियों के शहरी और ग्रामीण पदस्थापना में उनके वेतन भत्ता में आसमानता है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों के स्थापना होने पर वे प्रेरणाहीन हो जाते हैं एवं कार्य कुशलता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित कर्मियों को पे प्रोटेक्शन के तहत वेतन भत्ता को समान किया जाए और उसके पश्चात ही स्थान्तरण किया जाए।

3. बैंक में कर्मचारियों की नियुक्ति के पश्चात लंबे समय से एक भी प्रोन्नति नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है अतः संघ मांग करती है कि कर्मचारियों के प्रोन्नति के पश्चात ही नियमित (रोटेशनल) स्थान्तरण किया जाए। अतः संघ मांग करती है कि अवैध स्थान्तरण को अविलम्ब रद्द करते हुए उपरोक्त मांगों पर संघ को आस्वस्त करें, नही तो संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

धरना में ये हैं शामिल

आज के महाधरना में राजीव कुमार, अटल कुमार, तिलक देव, अमृता महतो, संजय कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, निखिल बंका, हीरा लाल राउत, आशीष कुमार, राजीव कुमार, मुकेश साव, रजत सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष ने विभागीय सचिव को दिया निर्देश

आज धरने पर बैठे कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविंद्र नाथ महतो विधानसभा अध्यक्ष से मिला। मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें नियम नीति के खिलाफ मनमाने ढंग से किए गए स्थानांतरण के संबंध में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराते हुए बगैर स्थानांतरण नीति के कर्मी का किया गया स्थानांतरण को रद्द कराने की मांग की।

अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष विभागीय सचिव अबूबकर सिद्दकी से बातचीत कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष अनिल प्रदीप पन्ना, महासचिव चंदन प्रसाद,रजत कुमार,तिलक देव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। अंत में निर्णय हुआ कि 7 अगस्त को प्रतिनिधिमंडल विभागीय सचिव से मिलकर समस्याओं के संबंध में वार्ता करेगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version