फतेह लाइव रिपोर्टर

हेमंत मंत्रिमंडल में शुक्रवार को विभागों का बंटवारा हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और मंत्रिमण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) के अलावा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं हुए हैं, मिले हैं. वहीं राधा कृष्ण किशोर को वित्त वाणिज्य कर विभाग योजना एवं विकास तथा संसदीय कार्य विभाग मिला है जबकि इरफान अंसारी को स्वास्थ्य खाद्य तथा आपदा प्रबंधन विभाग मिला है. वहीं दीपक बिरुवा को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार तथा परिवहन विभाग मिला है. रामदास सोरेन को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग मिला है.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : हेमंत मंत्रीमंडल : मंत्रियों को विभाग की समीक्षा कर दो महीने में रिपोर्ट देने का निर्देश

चमरा लिंडा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग दिया गया है जबकि संजय प्रसाद यादव को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग दिया गया है. हफीजुल हसन को जल संसाधन तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मिला है. दीपक पांडेय सिंह को ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य विभाग पंचायती राज विभाग. योगेन्द्र प्रसाद को पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग. सुदिव्य कुमार, मंत्री –  नगर विकास एवं आवास विभाग. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग. शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री –  कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version