फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को टिकटों की हेरा-फेरी की सूचना मिली। इस पर आरपीएफ हटिया को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। 8 दिसंबर को आरपीएफ हटिया के प्रभारी निरीक्षक रुपेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध की पहचान के लिए निगरानी शुरू की।
शाम करीब 4:30 बजे हटिया रेलवे स्टेशन के यूटीएस काउंटर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा गया। आरपीएफ टीम ने संदिग्ध को रोककर पूछताछ की। पहले उसने गलत नाम बताया, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम वीर बहादुर सहनी (उम्र 40 वर्ष, निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार) बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सामान्य श्रेणी के टिकट खरीदकर उनमें हेरा-फेरी करता था।
संदिग्ध ने बताया कि वह टिकटों में कूट रचना (फर्जीवाड़ा) कर यात्रियों से टिकट बदल लेता और फिर असली टिकट को रेलवे काउंटर पर रद्द करवाकर पैसा लेता था। उसने यह भी बताया कि वह मां होटल के ऊपर स्थित सवेरा लॉज में रुकता है और वहां कूट रचना करता है।
आरपीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ सवेरा लॉज में छापा मारा। तलाशी में उसके पास से 9 फर्जी टिकट, 70 माइक्रो रबर स्टैम्प, 45 अन्य स्टैम्प, आधार कार्ड और अन्य सामग्री बरामद हुई।
संदिग्ध ने स्वीकार किया कि वह पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग बड़े स्टेशनों पर टिकटों की हेरा-फेरी कर रहा था। उसे गिरफ्तार कर जब्त सामान के साथ जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई हो सके।