फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आरपीएफ रांची के मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार को लोकल पूलिस चानहो से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष को लेकर भाग गया है जिसका केस उक्त थाने में दर्ज हुआ है तथा उसका लोकेशन हटिया के पास दिख रहा है। 

जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल आरपीएफ हटिया को रेलवे स्टेशन पर मिले फोटो के अनुसार तलाशी अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया। आरपीएफ हटिया द्वारा तलाशी अभियान दौरान देखा गया कि प्लेटफ़ॉर्म संख्या दो पर एक नाबालिग लड़की के साथ एक पुरुष बैठा था, फिर दोनों को लोकल पूलिस चान्हो द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटो से मिलान किया गया और उनसे नाम पता पूछने पर उसने अपना रवि मुंडा, उम्र 20 वर्ष, पुत्र गांसु मुंडा, निवासी सोपाराम पहाड़टोली, कोरिया, थाना-चान्हो, जिला-रांची बताया। बाद मे मामले कि सूचना लोकल पूलिस चान्हो को दी गई लगभग जिसे बाद में एलपीएस चान्हो आरपीएफ पोस्ट हटिया पहुंचे और पकड़े गए पुरुष व्यक्ति और पीड़ित दोनों को सुरक्षित सौंप दिया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version