फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































रांची मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आनेवाले दिवाली छट पर्व के मद्देनजर टिकट दलालो के खिलाफ विशेष चौकशी के निर्देश आरपीएफ को मिले हैl उसी क्रम में दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को आरपीएफ पोस्ट रांची ने उपनिरीक्षक सूरज पांडे के नेतृत्व में गुप्त स्रोत के आधार पर आरपी सेल्स दुकान, रांची में छापा मारा और तलाशी ली।
दुकान का मालिक ने अपना नाम अमित नागराज उम्र 28 वर्ष, पता सूर्यनगर, संजय गांधी कॉलेज, थाना-रातू जिला-रांची बतायाl उसके पास तलाशी उपरांत दो रेलवे ई-टिकट पाए गए, जिनकी कीमत 3400 रुपये थी। अमित नागराज ने कबूल किया कि वह लंबे समय से रेलवे टिकट के अवैध व्यवसाय में शामिल था और तत्काल ट्रेन टिकट राकेश नामक व्यक्ति से प्राप्त कर उन्हें ग्राहकों को बेचता था।
आरपीएफ रांची ने अमित नागराज और राकेश के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया और अमित को गिरफ्तारी के साथ उसके पास से दो रेलवे ई-टिकट जब्त की गईं।