फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार द्वारा निर्देशित टास्क टीम रांची मंडल में यात्री सुरक्षा के प्रति सजग दिख रही है। उसी क्रम में गुरुवार को ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रांची की टास्क टीम रांची स्टेशन के टिकट बुकिंग सेंटर पर सज़ग थीl एक बुजुर्ग व्यक्ती द्वारा टिकट लेने के क्रम में पिछे खडा दूसरे व्यक्ती ने उसकी वालट निकाल दी।

यह भी पढ़े : Chakradharpur : सांसद जोबा माझी ने श्रावणी मेला का किया उदघाटन, स्टॉलों का निरीक्षण कर कहा महिला सम्मेलन का प्रयास सराहनीय

उसी समय टास्क टीम ने उस व्यक्ति को धर दबोचा तथा रांची आरपीएफ के निरीक्षक दिगंजय शर्मा को सूचित किया, जिस पर निरीक्षक के आदेश से व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने बादशाह चौधरी उम्र 22 वर्ष पता कोटशिला, थाना कचाटू, पुरुलिया बंगाल बताया तथा आगे खड़े बुजुर्ग व्यक्ती से 700 रुपया चुराना कबुल कियाल। बाद मे उस व्यक्ती को गिरफतार कर बरामद पैसे को ज़ब्त कर उसे जीआरपी रांची को सौप दिया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version