फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आरपीएफ रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ स्टेशन तथा ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरत रही है. उसी क्रम में 20 जुलाई को आरपीएफ हटिया के उप निरीक्षक सूरज राजबंशी अपने अन्य स्टाफ के साथ चेकिंग में थे. उसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्य 3 पर दो व्यक्तियों को भारी बैग के साथ संदेहास्पद अवस्था में बैठा पाया. तब ऑपरेशन नार्कोस के तहत पूछने पर उन दोनों ने अपना नाम विनोदराम, 32 वर्ष उम्र, तथा दूसरा दशरथ गुप्ता उम्र 19 वर्ष दोनों का पता पता रुपही टांड, जिला पश्चिम चंपारण बिहार बताया और यह खुलासा किया कि उनके पास बैग में लिपटा हुआ मारिजुआना (गांजा) है.
यह भी पढ़े : Ranchi Divison : आरपीएफ हटिया ने अपराध शाखा के साथ मिलकर रेलवे टिकट दलाल को पकड़ा
तत्काल मामले की सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, रांची अशोक कुमार सिंह को दिया गया, जो सूचना मिलने पर मौके पर उपस्थित हुए और आदेश के अनुसार उन दोनों की व्यक्तिगत तलाशी ली गई और सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद मौके पर उनके बैग की जांच की गई। जिसके दौरान मिले पैकेटों का डीडी किट से परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव पाया गया। इस मारिजुआना के पैकेटों का वजन 19.4 किग्रा, अनुमानित मूल्य 19,40,000 ( उन्नीस लाख चालीस हजार रुपये) पाया गया जिसके बारे मे वो लोग कोई कानूनी अधिकार प्रस्तुत करने में विफल रहे।
चूंकि अवैध गांजा को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाना और लाभ के लिए अवैध रूप से इसकी बिक्री/तस्करी करना एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक संज्ञान अपराध है तो बरामद सामग्री को उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी द्वारा जब्त कर लिया गया। पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि वे इसे संबलपुर उड़ीसा से लेकर हटिया पहुंचे उक्त मारिजुआना को अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर बिहार में बेचा जाना था. सभी कानूनी औपचारिकताएं लागू करने के बाद हिरासत में लिए गए. सभी व्यक्तियों को जब्त सामग्री और अन्य वस्तुओं के साथ जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया.