फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दक्षिण पूर्व रेलवे में रांची रेल मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश से आरपीएफ सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है. गत गुरुवार को “नन्हे फरिश्ते” अभियान के तहत आरपीएफ पोस्ट रांची की एएचटीयू टीम द्वारा डीएनएफटी टीम रांची एवं सीआईबी रांची के साथ संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में लगभग 17:30 बजे रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर दो लड़कियां संदिग्ध अवस्था में अकेली बैठी हुई पाई गईं, जो देखने में नाबालिग प्रतीत हो रही थीं.

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम आरिति कंडुलना, उम्र लगभग 14 वर्ष, पिता – बुधवा कंडुलना, निवासी – खटंगा, थाना – रानिया खटंगा, जिला – खूंटी तथा चुनु कंडुलना, उम्र लगभग 16 वर्ष, पिता – सुखराम कंडुलना, निवासी बताया. दोनों लड़कियों ने यह भी बताया कि वे घरेलू काम की तलाश में घर से निकलकर आई थीं.

जांच में दोनों के नाबालिग होने की पुष्टि होने पर उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण कर दोनों नाबालिग लड़कियों को चाइल्डलाइन रांची के सदस्य के सुपुर्द कर दिया गया. इस सफल एवं सराहनीय कार्रवाई में उप निरीक्षक सोहन लाल, स्टाफ संजय यादव, दिव्या सिंह, पी. पान, एस. पी. टोप्पो एवं सी. कच्छप का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version