फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची रेल मण्डल में मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर “ऑपरेशन सतर्क” के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में रविवार को रांची आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में टाटीसिलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची के अफसर स्टाफ ने गाड़ी संख्या 18624 मे एक व्यक्ति को भारी संदेहास्पद अवस्था में उठते पाया।

संदेह होने पर आरपीएफ ने उसे रोकर पूछताछ कि जिस पर उसने अपना नाम सौरव कुमार उम्र 25 वर्ष पता पिरापुर, जंदाहा, वैशाली (बिहार) बताया और बताया कि उसके पास रॉयल स्टेग कंपनी के 26 बोतलें हैं, जिसे उसने टातीसिलवे से खरीदा था और उसे ट्रेन के माध्यम से बिहार लेकर जा रहा था ताकि उसे उचे कीमतों मे बेच सके। बाद मे एएसआई रवि शेखर ने उन शराब कि बोतलों को जब्त कर दिनांक सोमवार को आबकारी विभाग रांची को सौप दिया। जब्त शराब कि अनुमानित कीमत 9600 रुपए थी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version