फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची मण्डल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार द्वारा आरपीएफ को ट्रेनों मे चौकसी हेतु विशेष जाँच का निर्देश दिया गया है। उसी क्रम में शनिवार को आरपीएफ पोस्ट हटिया के अधिकारी और स्टाफ साथ में फ्लाइंग टीम रांची सहायक सुरक्षा आयुक्त रांची ए के सिंह के पर्यवेक्षण में “ऑपरेशन सतर्क” अभियान के तहत एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जो कि भारी भरकम बैग के साथ हटिया स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या तीन पर संदेहास्पद अवस्था मे खड़ा था।
उसके पास जाँच करने पर 09 शराब कि बोतलें, अनुमानित मूल्य 6,600 रुपये पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राज कुमार उम्र 27 वर्ष, पिता चंद्रकांत सिंह, निवास पौरा, वैशाली, बिहार बताया। साथ ही बताया कि वो उक्त शराब कि बोतलों को लेकर अगले ट्रेन से बिहार मे उचे मूल्य पर बेचने जा रहा था। बाद में उक्त शराब कि बोतलों को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा अगले दिन उक्त शराब कि बोतले सहित गिरफ्तार आरोपी को आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया गया।