फतेह लाइव, रिपोर्टर






































झारखंड में ईंडी गठबंधन की प्रचंड बहुमत से हुई जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देने का दौर लगातार जारी है. बड़ी संख्या में गठबंधन के वरिष्ठ नेतागण स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद भी मुख्यमंत्री आवास रांची पहुंचे तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें प्रचंड जीत की बधाई दी तथा नए कार्यकाल को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के तथा गठबंधन के नेतागण तथा कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह झारखंड की जनता की जीत है और जिस तरह से जनता ने विश्वास कर उन्हें बहुमत दिया है झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा गठबंधन मिलकर एक अच्छी सरकार बनाएंगे तथा झारखंड में चौमुखी विकास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Potka : करम महोत्सव को लेकर पोटका के तेंतला में भूमिज समाज की बैठक