फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उपायुक्त नीतेश व्यास और धर्मेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में छह सदस्यों की टीम आज शाम दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची है.बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के.रवि कुमार,एसपीएनओ आईपीएस एवी होमकर और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेहा अरोड़ा के साथ रांची जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो में सोने की चेन छीन कर भाग रहे आपराधी को महिलाओं ने पकड़ा, पीटा और किया पुलिस के हवाले
यह दल झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा.पतरातू पर्यटन विहार स्थित सभागार में गुरुवार को मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की जायेगी.