Ranchi.
लातेहार डीसी भोर सिंह यादव सम्मानित किये जायेंगे.राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित समारोह में डीसी भोर सिंह यादव को सम्मानित किया जायेगा.बता दें कि मतदाता सूची सुधार एवं आधार प्रमाणीकरण कार्य में लातेहार जिला स्टेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.इसी उपलब्धि के लिए डीसी को सम्मानित किया जायेगा.राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डीसी भोर सिंह यादव ने कहा कि यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है.मतदाता सूची सुधार एवं आधार प्रमाणीकरण कार्य में जिले के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है.कार्यों के प्रति जवाबदेही एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही यह उपलिब्ध हासिल हुई है.

