- हजारीबाग, जमशेदपुर और रांची सर्किल में सबसे अधिक बिजली चोरी का खुलासा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड में सालाना लगभग 20.75 करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो रही है, जो कि 332 लाख यूनिट के बराबर है. झारखंड राज्य बिजली वितरण (JBVNL) द्वारा झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को सौंपे गए आंकड़ों के अनुसार, हजारीबाग सर्किल सबसे अव्वल पर है, जहां सालाना 49.62 लाख यूनिट बिजली चोरी होती है. इसके बाद जमशेदपुर सर्किल है, जहां सालाना 38.39 लाख यूनिट बिजली की चोरी होती है, जबकि राजधानी रांची तीसरे स्थान पर है, जहां सालाना 28.04 लाख यूनिट बिजली चोरी होती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, जिला प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग
झारखंड के विभिन्न सर्किलों में बिजली चोरी का आंकड़ा
जानकारी के अनुसार, अन्य सर्किलों में भी बिजली चोरी की घटना कम नहीं है. चास सर्किल में सालाना 28.82 लाख यूनिट, धनबाद में 27.50 लाख यूनिट, देवघर में 27.68 लाख यूनिट और गिरिडीह सर्किल में 20.14 लाख यूनिट बिजली की चोरी होती है. इसके अलावा चाईबासा, डाल्टनगंज, रामगढ़, कोडरमा जैसे सर्किलों में भी बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं.