फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिपरिषद का विस्तार वृहस्पतिवार को हुआ. इसके तहत 11 मंत्रियों ने मंत्रपद की शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने महेशपुर से झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलायी. 28 नवंबर को सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद झामुमो के वरिष्ठ विधायक मरांडी को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था. मरांडी के शपथ के बाद कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, हफीजुल हसन (जेएमएम) और कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह ने पिछले कैबिनेट पदों को बरकरार रखा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रिलायंस बीपी मोबिलिटी पर ₹31 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, नवीन कुमार चौधरी ने कानूनी नोटिस किया जारी
झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं, जो विधानसभा चुनावों में पार्टी द्वारा प्राप्त अब तक की सबसे अधिक सीटें हैं. इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस को 16, राजद को 4 और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन को 2 सीटें मिलीं. भाजपा ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा, 21 जीती और विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन, पिछले महीने, झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में आया, 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल की, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 24 सीटें हासिल कर सका. 28 नवंबर को सोरेन के शपथ लेने के बाद यह भी निर्णय लिया गया कि 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र आयोजित किया जाएगा.