फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड में मौसम के यू-टर्न लेने की संभावना जताई जा रही है, जिससे फरवरी में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इससे पहले, सुबह में कोहरा और धुंध के कारण तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. हालांकि, दिन में आसमान साफ रहने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. रात के समय तापमान में कमी आ सकती है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड का असर बना रहेगा.

इसे भी पढ़ें Giridih : माले नेताओं ने वन विभाग के भूमि पर बने कारखानों के खिलाफ जांच के लिए उपायुक्त से अपील की

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 4 फरवरी 2024 को रांची का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, 2024 के फरवरी माह में सबसे गर्म दिन 20 फरवरी था, जब अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बार, 2 फरवरी को ही रांची का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version