फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. मतदान के बाद जारी विभिन्न सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल पर भरोसा करें तो राज्य में सत्ता परिवर्तन तय है. एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, सत्ता की कमान अब भाजपा के हाथ में जाएगी. भाजपा को सामान्य बहुमत से अधिक सीटें मिल सकती है. अगर विभिन्न एजेंसियों की माने तो चाणक्या के एग्जिट पोल के अनुसार राजग को 45-50 सीटें और इंडी गठबंधन को 35-38 सीटें मिलने की संभावना जताई है. वहीं मैट्रिज ने राजग को 42-47 सीटें और इंडी गठबंधन को 25-30 सीटें की संभावना जताई है. पीपुल्स पल्स ने राजग को 44-53 और इंडी गठबंधन को 25-37 सीटें वहीं जेवीसी ने राजग को 40-44 सीटें तथा इंडी गठबंधन को 30-40 सीट मिलने की संभावना व्यक्त की है. सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने ही इंडी गठबंधन को 53 और राजग को 25 सीटें दी है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गिरिडीह में शान्ति पूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव हुआ सम्पन्न
झामुमो का दावा, 50 सीटों से अधिक जीतेंगे
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य में सत्ता में फिर से वापसी का दावा किया है. महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में गठबंधन 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा. राज्य की जनता ने हेमंत सरकार को ऐतिहासिक जनादेश दिया है। भाजपा के नफरत की राजनीति को राज्य की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने कहा, जिस प्रकार से भाजपा के नेताओं ने झूठ का भ्रमजाल फैलाया, उसका राज्य की जनता ने जवाब दिया. दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद स्पष्ट हो गया है कि झामुमो गठबंधन के साथी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएगा. लोगों ने हेमंत सोरेन को अपना आशीर्वाद दिया है. शहर से लेकर गांव तक लोग पक्ष में खड़े दिखे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गिरिडीह के 6 विधानसभा सीटों पर 66.48 प्रतिशत हुआ मतदान
आईएनडीआईए बढ़त के साथ सरकार बनाएगी : शाहदेव
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि दोनों चरणों में रुझान स्पष्ट रूप से मौजूदा सरकार की ओर देखने को मिला है. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सीटों की संख्या पिछली बार से निश्चित रूप से बढ़ेगी. शाहदेव ने कहा, आज चुनाव के अंतिम दिन तक भी भाजपा चुनावी एजेंडा नहीं तय कर पायी है. बीजेपी कभी भ्रष्टाचार, कभी घुसपैठिए जैसे भ्रामक नारे देती रही. शाहदेव ने कहा कि दूसरी ओर हेमंत सरकार और कांग्रेस पार्टी अपनी ही चल रही योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ लागू करने को लेकर मतदाताओं के बीच गई जिसको मतदाताओं ने हाथों-हाथ लिया और भरपूर सहयोग और समर्थन दिया.