लोअर बाजार थाना के सहयोग से नेट वर्ल्ड दुकान में हुई छापामारी, लगभग 30 हजार मूल्य की टिकटें जब्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ पूरी तरह सतर्कता के साथ ड्यूटी कर रही है। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची एवं सीआईबी रांची की संयुक्त टीम द्वारा थाना लोअर बाजार की सहायता से पुरुलिया रोड, पत्थलकुदवा स्थित “नेट वर्ल्ड” नामक दुकान पर छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया गया।
तलाशी के दौरान दुकान में ऑनलाइन कार्य कर रहे एक व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम विनोद टुडू, उम्र लगभग 28 वर्ष, पिता सोहाली टुडू, निवासी इछापिरी, थाना पतरातू, जिला रामगढ़ (झारखंड) तथा वर्तमान पता डांगराटोली, थाना लालपुर, जिला रांची बताया। पूछताछ के दौरान वह आईआरसीटीसी का कोई अधिकृत एजेंट आईडी प्रस्तुत करने में विफल रहा तथा उसने स्वीकार किया कि वह अपने व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से रेलवे ई-टिकट जनरेट करता था।
जांच के दौरान उसके कंप्यूटर सिस्टम से कुल 11 पुराने एवं उपयोग किए गए रेलवे ई-टिकट बरामद किए गए, जिनका कुल मूल्य 29,553 रुपये है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेलवे ई-टिकट जनरेट कर जरूरतमंद यात्रियों को निर्धारित किराए से अधिक राशि लेकर बेचता था। मौके से 11 पुराने रेलवे ई-टिकट, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, एक एसर कंपनी का मॉनिटर तथा एक जेब्रॉनिक्स कंपनी का असेंबल्ड सीपीयू जब्त किया गया।
आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 179(2) के तहत गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट रांची में 9 जनवरी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच एसआई सोहन लाल को सौंपी गई है। आरोपी को शनिवार को आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के उपरांत माननीय न्यायालय, रांची के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक शीशुपाल कुमार, एसआई सोहन लाल, एएसआई शक्ति सिंह, स्टाफ एम. अंसारी, जे.के. नयन तथा सीआईबी रांची के निरीक्षक लाल बहादुर की सराहनीय भूमिका रही।


