• राज्यपाल ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर लिया निर्णय

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को एल. खियांग्ते को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. एल. खियांग्ते पूर्व में राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं. राज्यपाल ने इस नियुक्ति पर आशा व्यक्त की कि इससे राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया तेज होगी और आयोग द्वारा सभी परीक्षाओं का संचालन निर्धारित कैलेंडर के अनुसार समयबद्ध और सुचारू रूप से होगा. राज्यपाल ने यह भी उम्मीद जताई कि जेपीएससी की कार्यप्रणाली में गति और पारदर्शिता आएगी, जिससे राज्य के युवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया अधिक सुलभ और तेज होगी.

इसे भी पढ़ें: Sakchi Gurudwara Election : जोगी के बाद राजू मरवाह और महेंद्र सिंह ने दिखाए तेवर, कहा – प्रधान शुरू कराए चुनावी प्रक्रिया, चलाया हस्ताक्षर अभियान

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version