फतेह लाइव, रिपोर्टर।
1990 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी कुमार संजय को रांची में बिहार और झारखंड के मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है.उन्होंने अपना कार्य-भार संभाल लिया है.विभाग में 33 वर्षों के अनुभव के साथ मुख्य रूप से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ में संजय ने काम किया है.
अपने शुरुआती वर्षों में उन्होंने बिहार में चारा घोटाला के मामलों को संभाला था. इसके पहले 2012-15 तक वे निदेशक (अनुसंधान) बिहार एवं झारखंड के पद पर पटना में पदस्थासपित थे तथा पुन: 2019-22 के बीच निदेशक(अनुसंधान) लखनऊ रहे.
उन्होंने अपने कार्यकाल में 90 से अधिक छापेमारी की है. उन्होंने भारत के शीर्ष 100 कंपनियों में से 50 से अधिक कंपनियों का भी कर निर्धारण किया है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, उबेर, पेप्सी, पीवीआर सिनेमा, सोडेक्सो पावरग्रिड, पीएफसी, पवनहंस हेलीकॉप्टर, एमटीएनएल जैसे कंपनियां शामिल हैं.