- झारखंड में दिखेगा चक्रवाती तूफान फेंगल का असर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में एक से तीन दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन फेंगल तूफान अब बिहार और झारखंड में भी असर दिखा सकता है. मौसम विभाग ने इस तूफान के प्रभाव को लेकर झारखंड और बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पारा भी नीचे गिरकर 10 डिग्री सेल्यिसस तक जा सकता है. जिससे कनकनी भी बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर जिला टास्क फोर्स का गठन
अधिकतम तापमान में आ सकती है दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं तीन दिसंबर से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे ठंढ़ बढ़ेगी. फिलहाल राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. चक्रवाती तूफान फेंगल का नाम साऊदी अरब का दिया हुआ है. अगले दो से तीन दिनों में तमिलनाडू तट पर टकराने की संभावना है. इसके बाद यह श्रीलंका की ओर बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार फेंगल के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.