फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

इस बार होली में झारखंड के मौसम में गर्मी का तगड़ा असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने 14 मार्च को लू चलने का अलर्ट जारी किया है और इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 14 मार्च को रांची का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. वहीं, 15 मार्च को तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान लोगों को लू से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि गर्मी के असर से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : साकची में दो दुकानदार आपस में भिड़े

राज्य के पांच जिलों में हीट वेव और बारिश की संभावना, तापमान में होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई है. इनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के साथ-साथ पलामू और गढ़वा जिलों में भी लू चलने की आशंका है. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, होली के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी कमी आएगी. लेकिन यह बारिश लंबे समय तक नहीं चलेगी और मार्च के अंत तक गर्मी और भी बढ़ेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version