6 घंटे तक सड़क जाम, पुलिसिया आश्वासन के बाद लोग हुए शांत






































फतेह लाइव रिपोर्टर.
प्रदेश की राजधानी रांची के बेड़ो बाजार से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. जहां मोटरसाइकिल पर बैठकर आ रहे एक व्यक्ति की चार अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर हड़कंप मचा दिया है.घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने 6 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
इस घटना को लेकर मृतक के भाई शम्भू कच्छप द्वारा बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. वहीं पुलिस घटना को लेकर गहन छान बिन कर रही. इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेड़ो थाना के शहरी क्षेत्र स्थित सप्ताहिक सब्जी मंडी में तीस वर्षीय शंकर कच्छप पिता स्व0जेनदो कच्छप बेड़ो निवासी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके साथ जा रहे मृतक के शाला सुनील तिर्की ने बताया कि वह शंकर कच्छप के साथ बाइक पर बैठकर बाजार से सब्जी लेकर घर निकल रहे थे.इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से सटा कर गोली मार दिया. गोली चलने की आवाज सुनी लेकिन इसकी भनक उसे नहीं लगी कि उसके बहनोई को गोली लगी है. जब कुछ दूर जाकर बाईक चला रहे शंकर बाइक समेत गिर गया तब उसे पता चला कि गोली लगी है. जब उसने शोर मचाया तो आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को लेकर बेड़ो महाबीर चौक जाम कर दिया.साथ ही हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी व सरकारी नौकरी व पचास लाख रुपया मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रताप मिंज व बीडीओ राहुल उरांव, बेड़ो के प्रभारी थाना प्रभारी रोशन कुमार, लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव, नरकोपी थाना प्रभारी देव् प्रताप प्रधान सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित की समझाया बुझाया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर लोहरदगा के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने वरीय पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों से बात कर अविलंब गिरफ्तारी की बात कही. इधर जनप्रतिनिधियों लोगों को काफी समझाने की कोशिश किया. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी.