फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में कुल 81 सीटों पर पड़े वोटों की गणना सुबह आठ बजे से जारी है. मतों की गणना पूरी होने के साथ ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आईएनडीआईए (इंडी एलायंस) की सरकार बनी रहेगी या फिर राजग (एनडीए) की नई सरकार बनेगी. झारखंड विधानसभा का स्वरूप कैसा होगा, यह भी शाम तक तय हो जाएगा. जामताड़ा विधानसभा सीट से 11वें राउंड में कांग्रेस के इरफान अंसारी को 9644 वोट मिले हैं जबकि, कुल मत 89404 हैं. वहीं बीजेपी की सीता सोरेन को 4224 वोट मिले हैं. जबकि कुल वोट 43686 वोट हैं. जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय आगे चल रहे हैं वहीं जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू कांग्रेस के ड़ॉ. अजय से आगे चल रहीं हैं. वहीं जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोना राम सिंकु भाजपा के गीता कोड़ा से आगे चल रही हैं. घाटशिला से जेएमएम के रामदास सोरेन भाजपा के बाबुलाल सोरेन से आगे चल रहे हैं. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि झारखंड में एक बार फिर हेमंत सरकार बनने जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राहुल बनें एन एच आर सी सी बी के पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव