पुलिस मुख्यालय से वीडियो क्रांफ्रेसिंग पर जुड़े सभी डीआईजी,एसपी और एसएसपी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के रांची पुलिस मुख्यालय में एडीजी सुमन गुप्ता ने मंगलवार सभी डीआईजी, एसएसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पुलिस मुख्यालय से वीसी मीटिंग से हुई इस बैठक में भारतीय साक्ष्य अधिनियम का प्रयोग, क्राइम सीन, घटनास्थल, तलाशी और जब्ति प्रक्रिया एवं वादी व गवाहों के बयान आदि को इलेक्ट्रानिक माध्यम से रिकार्डिंग किए जाने एवं ई-साक्ष्य ऐप पर अपलोड संबंधित जानकारी को व्यापक रूप से बताना था.
समीक्षा के क्रम में सुमन गुप्ता ने अनुसंधान के मद्देनजर सभी जिलों के पुलिस कप्तान को इसके बारे में बताया कि घटित घटनाओं का विशेष रूप से विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए शत-प्रतिशत अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग अनिवार्य रुप से होना सुनिश्चित करें. बैठक में पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा तैयार पीपीटी के जरिये ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग की विधियां सभी डीआईजी, एसएसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ साझा किया गया.साथ ही जिलों द्वारा ई-साक्ष्य ऐप का उपयोग करने से संबंधित ऑकड़ों की भी समीक्षा की गयी.
बैठक में पुलिस मुख्यालय सभागार CCTNS के राज्य नोडल पदाधिकारी डीआईजी कार्तिक एस, डीआईजी संध्या रानी मेहता,ITNIC के सीनियर डायरेक्टर राजीव कुमार सिन्हा,डिप्टी डायरेक्टर अनुप रंजन, CCTNS के डाटाबेस एडमिन संदीप कौशिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.