फतेह लाइव, रिपोर्टर

रांची रेल मंडल द्वारा परिचालित ट्रेन संख्या 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू की समय सारणी में 09 मई 2025 से बदलाव किया जाएगा. नए समय के अनुसार, हटिया से ट्रेन 13:10 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर निर्धारित समय के अनुसार रुकेगी. प्रमुख स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है. ट्रेन का अंतिम गंतव्य नुआगाँ तक का समय पहले की तरह रहेगा. यह बदलाव यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है, इसलिए यात्रा से पहले समय सारणी का पालन सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : शेषनाथ पाठक, पवन सिंह और अमित शर्मा को सरयू राय ने दी जिम्मेदारियां

चक्रधरपुर मंडल के सीनी – कान्ड्रा रेलखंड में विकास कार्य के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. 06 मई 2025 से ट्रेन संख्या 18602 हटिया – टाटानगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 58023 टाटानगर – बरकाकाना पैसेंजर और ट्रेन संख्या 58024 बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेंगी. यात्रियों को इस संबंध में योजना बनाते समय ध्यान रखना होगा, क्योंकि इन रद्द ट्रेनों की यात्रा में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version