फतेह लाइव, रिपोर्टर
गणपत राय इंडोर स्टेडियम मेगा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स खेलगांव रांची में 7 एवं 8 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में अंडर 30 केजी ग्रूप में गिरिडीह जिले के डुमरी के 08 वर्षीय अर्पण राज आदित्या ने तीसरे स्थान हासिल किया है. अर्पण राज आदित्या आइबीपी निवासी रंजीत कुमार विश्वकर्मा एवं उषा देवी के हैं. गौरतलब है कि अर्पण राज अभी कैम्ब्रिज अकेडमी गांधी नगर डुमरी में कक्षा 04 में अध्ययनरत हैं. पढ़ाई के साथ-साथ इन्होंने कराटे का भी प्रशिक्षण अपने विद्यालय में ही लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घाघीडीह बाल संप्रेक्षण गृह से दैनिक सप्लाई करने वाले शर्मा स्टोर का लाखों का भुगतान नहीं किया, डीसी को लिखा पत्र
अर्पण राज इसके पूर्व गिरिडीह जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और गोल्ड़ मेडल से नवाजा गये थे. इस बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया जहां उसे ब्रॉजं मेडल व प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया. अर्पण राज को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी कोच ममता कुमारी एवं इंद्र कुमार रिषि विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा. उसकी इस सफलता पर सामाजिक कार्यकर्ता थानेश्वर महतो, शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत, गंगाधर महतो, शिवकुमार जायसवाल, देवेश कुमार देव, गुड्डु मलिक, संतोष शर्मा, राजू शर्मा, महेन्द्र मंडल, जगरनाथ ठाकुर आदि ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.