फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में फिर नए कार्यकाल के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. इसे लेकर इंडिया गठबंधन में खुशी का माहौल है. गठबंधन के सभी दल इसकी तैयारी में लग गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को रांची स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई.
इसमें झारखंड राज्य के राजद के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं हुसैनाबाद विधायक संजय प्रसाद यादव, राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह तथा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू शाह मुख्य रूप से शामिल हुए.
बैठक में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई. कार्यकर्ताओं को उपरोक्त नेताओं ने सम्बोधित किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मंजू शाह ने समारोह में महिलाओं की उपस्थिति ज्यादा दर्ज कराने की जिम्मेदारी ली और कहा कि हेमंत सरकार में महिलाओं को जो सम्मान मिल रहा है. इसके लिए वह अपनी पुरी ताकत के साथ समारोह को सफल करने पर जोर देंगी.