फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची मंडल में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार द्वारा आरपीएफ को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सहायता के लिए उचित दिशा निर्देश मिले हुए हैं उसी क्रम में गुरुवार को ट्रेन 13352 (एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस) के मुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ मुरी और मेरी सहेली टीम ने ऑपरेशन “मातृ शक्ति” के तहत एक गर्भवती महिला को देखा. फिर मुरी के सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इसके लिए मेसेज भेजा गया. मौके पर मौजूद मेरी सहेली टीम ने उक्त महिला को प्रारंभिक सहायता प्रदान की. बाद में मुरी रेलवे के स्वास्थ्य अधिकारी ने उस महिला को प्राथमिक चिकित्सा के बाद आरपीएफ एस्कॉर्ट के साथ सदर अस्पताल, सिल्ली में स्थानांतरित करवा दिया.

इसे भी पढ़े : Ranchi : हेमंत सरकार के कैबिनेट का विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली मंत्रिपद की शपथ

बाद में उक्त महिला ने एम्बुलेंस के अंदर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. पूछताछ करने पर पता चला कि महिला आंचल देवी (उम्र 21 वर्ष), पत्नी अर्जुन भगत, निवासी जयनगर, पोस्ट-उरलाहा, थाना-उरलाहा, जिला-पूर्णिया (बिहार) अपने पति के साथ कोयंबटूर से धनबाद तक ट्रेन संख्या 13352 (एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस) में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रही थी. प्रसव पीड़ा शुरू होने के कारण दंपति मुरी में उतर गए थे. आंचल देवी और उनके पति ने समय पर त्वरित कार्रवाई तथा जीवन रक्षक के लिए आरपीएफ और स्वास्थ्य इकाई, मुरी का हार्दिक आभार व्यक्त किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version