फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश के बाद आरपीएफ टीम लगातार हरकत में है. उसी क्रम में सोमवार को आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा गाडी संख्या 18624 एक्सप्रेस के टाटीसिलवाई स्टेशन आगमन के समय जांच की गयी। उक्त ट्रेन की जांच के दौरान, टीम ने देखा कि सामान्य डिब्बे में शौचालय के पास दो सफेद रंग के बैग पड़े थे। टीम ने दावेदार की तलाशी लेने की कोशिश की, लेकिन कोई दावेदार नहीं मिला। उसी समय ट्रेन के हॉर्न बजाने के बाद, उक्त बैग को एफओबी के पास प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर लाया गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के बयान का झामुमो ने किया विरोध, जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन

आगे हमने दोनों सफेद रंग के बैग की जांच की और कुल 24 नंबर “रॉयल स्टैग” प्रीमियर व्हिस्की मिली, जिसमें प्रत्येक में 375 मिलीलीटर था और कुल 23 नंबर “किंगफिशर” प्रीमियम बीयर जिसमें प्रत्येक में 500 मिलीलीटर था। अतः सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के पश्चात्, RPF/फ्लाइंग टीम/रांची के ASI/रवि शेखर ने उचित जब्ती सूची के साथ उपरोक्त शराब को 20:00 बजे उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया, स्वतंत्र गवाह के लिए प्रयास किए गए, लेकिन कोई भी गवाही देने के लिए उपस्थित नहीं हुआ। तत्पश्चात जब्त प्रतिबंधित सामान को RPF पोस्ट रांची लाया गया तथा इसे 30 जुलाई को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद शुल्क विभाग को सौंप दिया। जब्त शराब की बोतलें और केन बियर की बोतलें का कुल मूल्य 11,180/- (ग्यारह हजार एक सौ अस्सी) है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version