फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा संसद सत्र में झारखण्ड एवं बंगाल राज्य के कुछ हिस्सों को लेकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बयान पर झामुमो द्वारा राज्य भर में इसका विरोध किया जा रहा है. जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष भी इनके द्वारा एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन किया गया. इस दौरान झामुमो जिला समिति एवं प्रदेश स्तर ने नेतागण भी यहाँ मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में निशिकांत दुबे मुर्दाबाद के नारे लागए.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एक्सएलआरआइ में ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम के नए सत्र की हुई शुरुआत, पीजी डिप्लोमा के विद्यार्थियों की औसत उम्र है 43 साल

इन्होंने कहा की झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन के बदौलत मिला है और इस झारखण्ड के जमीन का एक भी टुकड़ा किसी को नहीं दिया जायेगा. कहा की भाजपा और उनके सांसदों को झामुमो मुँह तोड़ जवाब देगी, और इसके खिलाफ झामुमो सांसद निशिकांत दुबे पर मामला भी दर्ज करवाएगी. साथ ही कहा की भाजपा की मानसिकता केवल झारखण्ड को लूटने की है और इसी कारण उनके सांसद झारखण्ड को तोड़ने की बातें कर रहें हैं और इसे कभी भी पूरा नहीं होने दिया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version