- नाबालिग बच्चों को मजदूरी से बचाने में आरपीएफ की अहम भूमिका, चाइल्डलाइन रांची को सौंपा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर चार नाबालिग लड़कों को बचाया. यह घटना 8 अप्रैल 2025 को प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुई, जब आरपीएफ पोस्ट रांची और नन्हे फरिश्ते टीम के सदस्यों ने चेकिंग के दौरान चार लड़कों को खड़ा पाया. इन बच्चों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नितेश सिंह (14 वर्ष), धीरमदेव सिंह (15 वर्ष), सनोज सिंह (15 वर्ष) और बृजलाल सिंह (16 वर्ष) बताया और बताया कि वे कर्नाटक जा रहे थे जहां उन्हें अनानस के खेतों में मजदूरी करने के लिए काम पर लगाया जाना था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला बार संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर सम्मान सभा का आयोजन
क्योंकि ये सभी नाबालिग थे, वे ऐसे काम करने के लिए सक्षम नहीं थे, इसलिए आरपीएफ टीम ने तत्परता से उन्हें बचाया. इन लड़कों को सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद चाइल्डलाइन रांची को सौंप दिया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके. इस सराहनीय कार्य में महिला निरीक्षक एस. पन्ना, उपनिरीक्षक सुनीता तिर्की, स्टाफ सरोज तिर्की और रीना यादव शामिल थे.