फतेह लाइव, रिपोर्टर

स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों के बीच एक और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल माननीय मनोज प्रसाद जी ने एक पत्र के माध्यम से झारखंड के सभी जिला एवं सत्र न्यायधीशों और जुडिशल कमिश्नर रांची को सूचित किया है कि अप्रैल से जून के मध्य जो मॉर्निंग कोर्ट सेशन आयोजित होते थे, अब उन्हें स्थगित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : झारखंड में मानसिक रोगों के बढ़ते मामलों पर चिंता, 11.6% लोग प्रभावित

इसके स्थान पर कोर्ट का समय अब सुबह 10:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक रहेगा. इस फैसले का स्वागत करते हुए कई अधिवक्ताओं ने इसे न्यायिक कार्यों की सुचारू और व्यवस्थित गति में सहायक माना. इस निर्णय के पक्ष में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, उपाध्यक्ष बलाई पांडा, अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, जयप्रकाश भक्त, मोहनीश पांडे, रूपेश सिन्हा और अन्य कई अधिवक्ताओं ने अपनी सराहना व्यक्त की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version