फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आरपीएफ रांची के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को एक सूचना प्राप्त हुई, कि एक महिला घर से भागकर रांची स्टेशन पहुची है. तत्काल मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार ने उक्त महिला को खोजबीन के लिए आरपीएफ पोस्ट रांची को निर्देशित किया. बाद में रांची पोस्ट के ASI सुरेंद्र कुमार ने स्टाफ के साथ स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें लापता लड़की, जिसकी पहचान प्रियांशु कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई, प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 पर पाई गई.
पूछताछ करने पर, उसने बताया कि वह अपनी माँ के डांटने के बाद गुस्से में घर से चली गई थी और अब वापस लौटना चाहती थी। उसके परिवार को सूचना दिए जाने के बाद, प्रियांशु के पिता और रिश्तेदार रांची में RPF पोस्ट पर पहुँचे और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने और उसकी पहचान सत्यापित करने के बाद. उसे सुरक्षित रूप से उसके पिता को सौंप दिया गया.