फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है उसी क्रम में मंगलवार को आरपीएफ रांची के फ्लाइंग टीम और पोस्ट रांची के अधिकारी और कर्मचारियों ने रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान टीम ने देखा कि दो पुरुष व्यक्ति स्टेशन पर एस्केलेटर के पास तीन बैग के साथ बैठे हुए थे।

संदेह के आधार पर उन्हें रोककर उनके बैगों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 133 बोतलें शराब, विभिन्न कंपनियों की बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अवधेश कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता- गोपाल सिंह, निवासी- ककेथल, थाना- अतरौली, जिला- अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) और शनि टिग्गा, उम्र 18 वर्ष, पिता- स्वर्गीय राजेंद्र टिग्गा, निवासी- पोखर टोली, थाना- डोरंडा, जिला- रांची बताया आगे बताया कि उन्होंने यह शराब रांची से खरीदी थी और इसे बिहार में अधिक कीमत पर बेचने के लिए ले जा रहे थे।

जब उनसे इन शराब की बोतलों के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एएसआई रवि शेखर ने शराब की इन बोतलों को मौके पर ही जब्त कर लिया और उचित जब्ती सूची तैयार की। इसके बाद आरोपियों को 21:00 बजे एएसआई रवि शेखर द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों और जब्त शराब को रांची आरपीएफ पोस्ट लाया गया और उन्हें नियमों के अनुसार हिरासत में रखा गया। जब्त शराब की कुल कीमत ₹43,000/- आंकी गई है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपियों और जब्त सामान को रांची उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

ये अधिकारी एवं स्टाफ थे शामिल

निरीक्षक शिशुपाल कुमार एएसआई रवि शेखर, कांस्टेबल आर.के. सिंह, हेमंत, प्रदीप, डी.के. जीतरवाल आदि.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version