फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखण्ड में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है और इस चरण में भी पहले चरण की तरह प्रदेश की जनता ने एनडीए के उम्मीदवारों के प्रति अपना प्यार जताया है. अब ये तय हो चुका है कि झारखण्ड में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए कि सरकार बनेगी. ये बातें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहीं. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान में जिन 38 सीटों पर वोटिंग हुईं है, उनमें से कम से कम 30 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत तय है.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : सावधान! पलक झपकते ही खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट; क्या हैं बचने के उपाय?
उन्होंने दावा किया कि गिरिडीह जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी जीत रहे हैं. धनवार सीट से बाबूलाल मरांडी, गिरिडीह सीट से निर्भय शाहाबादी, बगोदर से नागेंद्र महतो, गांडेय से मुनिया देवी और जमुआ से डॉ मंजू कुमारी चुनाव जीत रही हैं. उन्होंने कहा कि 23 तारीख को प्रदेश की जनता को लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और आतंक के राज से मुक्ति मिल जाएगी और झारखण्ड चहूंमुखी विकास की ओर अग्रसर हो जाएगा.