• बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए ठोस उपायों की कमी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड सरकार द्वारा पेश किए गए 1.45 लाख करोड़ के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए फारवर्ड ब्लाक के नेता राजेश यादव ने कहा कि इस बजट से झारखंड के निर्माण के असल सपने पूरे होते नहीं दिखते. उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगारी, पलायन रोकने और रोजगार सृजन के लिए ठोस उपायों का अभाव है. साथ ही, बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता, किसानों के लिए बेहतर कीमत की गारंटी और मजदूरों के लिए सम्मानपूर्वक मजदूरी की गारंटी जैसे मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बजट के नाम पर सिर्फ घोषणाएं करती है सरकार, पूर्ण नहीं करती – रामचंद्र सहीस

बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बुनियादी उपायों का अभाव

राजेश यादव ने कहा कि बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए भी बुनियादी उपायों की कमी है, जो कि राज्य के विकास के लिए आवश्यक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह बजट महज जोड़-घटाव की कवायद है, जिससे झारखंडवासियों को कोई विशेष लाभ नहीं होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version