सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर आयकर विभाग ने की छापामारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   
--->

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव व उनसे जुड़े ठिकानों पर शनिवार को आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की है। छापेमारी रांची में सात व जमशेदपुर में नौ ठिकानों पर चलने की जानकारी मिल रही है। आयकर विभाग के इस छापेमारी को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। विभाग को मिली सूचना के अनुसार हवाला के माध्यम से रुपयों का लेनदेन हुआ है जिस कारण आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है। सुनील श्रीवास्तव सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव होने के साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं। इससे पहले 14 अक्तूबर को भी हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री के भाई के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था।

इसे भी पढ़ें Giridih : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

ईडी ने सोरेन सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर जल जीवन मिशन में हुए घोटाला मामले को लेकर छापेमारी की थी। झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना हैं। पहले चरण के चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, जिससे पहले आयकर विभाग द्वारा सीएम के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version