- सरयू राय के सवाल पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास विभाग ने दिया जवाब
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड विधानसभा में बुधवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के तारांकित प्रश्न का उत्तर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास विभाग ने दिया. सरयू राय ने पूछा था कि मानगो पेयजल परियोजना में चार वर्षों से अधिकांश मोटर खराब पड़े हैं और परियोजना की पूर्ण क्षमता से कार्य नहीं हो पा रहा है. विभाग ने जवाब दिया कि मानगो पेयजल परियोजना के संचालन के लिए तीन नए मोटर सेट खरीदने की स्वीकृति दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : बैतालपुर में चार दिवसीय आदिवासी बाहा महोत्सव 24 मार्च से
इसके अलावा, विभाग ने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही मानगो के सभी घरों तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही, गरीबी रेखा को परिभाषित करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.